अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर लोगों को परेशान करने और अवैध शराब की बिक्री पर कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में थाना मणीपुर और थाना लखनपुर पुलिस टीमों ने अलग-अलग मामलों में सख्त कदम उठाए हैं। 

मणीपुर पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वाले को किया गिरफ्तार

मणीपुर पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि लक्ष्मीपुर पीताम्बर पेट्रोल पंप के पास मेन रोड पर एक व्यक्ति शराब का सेवन कर रहा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने कुलपत निर्मलकर(उम्र 30 वर्ष, निवासी बिल्हा, बिलासपुर) को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसके खिलाफ 36(च) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। 

लखनपुर पुलिस ने पकड़ी अवैध महुआ शराब

लखनपुर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दशरथ विश्वकर्मा (उम्र 52 वर्ष, निवासी कुंवरपुर, लखनपुर) के कब्जे से 2 लीटर महुआ शराब (कीमत 200 रुपये) जब्त की। आरोपी के खिलाफ 34(1)क आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। 

इस पूरी कार्रवाई में मणीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश्वरी चौबे, लखनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी सिंह, उपनिरीक्षक प्रेम प्रकाश खुटिया, सहायक उपनिरीक्षक अनिल पांडेय, आरक्षक कुश सोनी, अतुल शर्मा, और सैनिक दिनेश यादव का विशेष योगदान रहा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!