रायगढ़:  रायगढ़ जिले पूंजीपथरा पुलिस ने 12.500 टन एमएस पाइप की अफरा-तफरी कर फरार हुए ट्रक ड्राइवर उदेश उर्फ अवधेश कुमार मेहत्ता को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन और एडिशनल एसपी रायगढ़  आकाश मरकाम एवं डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जानकारी के अनुसार 25 जून 2024 को थाना पूंजीपथरा में एस.एस. स्टील एण्ड पावर प्लांट के सुपरवाईजर संदीप कुमार दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 09 जून 2024 को लक्की ट्रांसपोर्ट गेरवानी के माध्यम से ट्रक क्रमांक सी.जी. 15 डी.डी. 7119 में चालक अवधेश कुमार मेहत्ता के मार्फत 12.500 टन एम.एस. पाईप लोड कर बंसल ट्रेडर्स सूरजपुर के लिए रवाना किया गया था। 11 जून 2024 को माल गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंचने पर संदेह हुआ कि चालक ने पाइप की अफरा-तफरी की है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। डीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की जानकारी जुटाई। आरोपी के अंबिकापुर में छिपे होने की सूचना पर पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि पाइप अंबिकापुर में ट्रक मालिक गौतम साहू के गोदाम में छिपाए गए थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।आरोपी ट्रक ड्राइवर उदेश उर्फ अवधेश कुमार मेहता गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!