बेमेतरा: बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार सिटी कोतवाली पुलिस को शहर के चॉइस सेंटर चलाने वाले दो लोगों ने रिपोर्ट दर्ज कराया की फोन-पे व क्यूआर कोड के माध्यम से उनके साथ 32 हजार व 46 हजार रुपए का फ्रॉड किया था, इसके बाद पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लियाथा
इसके
बाद पुलिस ने रिजवान जमशेदपुर व मुजम्मिल जफर शेखपुरा बिहार को गिरफ्तार किया है
।
आपको बता दें कि आरोपी रिजवान का भाई 2 महीने पहले बेरला के एक व्यापारी से एक लाख 25 हजार रुपए की ठगी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है जिसके जमानत के लिए रिजवान अपने दोस्त मुजबिल जफर के साथ बेमेतरा आए हुए थे इसी दौरान वह यहां भी चॉइस सेंटर के माध्यम से ठगी की इसके बाद मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को शहर के पुराना बस स्टैंड से गिरफ्तार कर न्यायालय मैं पेश किया
गया।