अंबिकापुर : यातायात पुलिस द्वारा शहर मे सघन चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग अभियान के दौरान मौक़े पे वाहन चालकों द्वारा वाहनों के सम्बन्ध मे दस्तावेज प्रस्तुत नही करने वाले वाहन चालकों, मोबाइल फ़ोन का उपयोग कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, असंवैधानिक पार्किंग करने वाले वाहन चालकों एवं नो इंट्री मे प्रवेश करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 133 वाहन चालको से 73750 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
इस कार्यवाही के दौरान मौक़े पर वाहनों के दस्तावेज प्रस्तुत नही करने वाले 27 वाहन चालकों से 8100 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग कर बात करने वाले कुल 09 वाहन चालकों से 2700/- रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, दोपहिया वाहन मे तीन सवारी वाहन चलाना पाये जाने पर कुल 06 वाहन चालकों से 3000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, असंवैधानिक पार्किंग किये जाने के मामले मे कुल 02 वाहन चालकों से 600 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया, नो इंट्री मे प्रवेश करने वाले कुल 05 वाहन चालकों से 6000 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं एवं अन्य यातयात नियमो की अवहेलना करने वाले 14 वाहन चालकों से कुल 25050 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया हैं।
सरगुजा पुलिस द्वारा यातायात नियमो के प्रति जागरूकता एवं यातायात नियमो के पालन हेतु सख़्ती से लगातार कार्यवाही जा रही हैं, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों से अपील करती हैं कि आमनागरिक यातायात के नियमो का पालन करें, सरगुजा पुलिस आमनागरिकों की सेवा एवं सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर हैं।