
अंबिकापुर: सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दावा में अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग एनएच 130 पर एक एक दर्दनाक हादसे में दो नवयुवकों की मौत हो गई है।मामला मंगलवार दोपहर का है थाना उदयपुर के तीन किलोमीटर की दूरी पर ग्राम दावा के ओवरब्रिज पर एक मोटरसाइकिल सवार ग्राम पंचायत डांडगांव निवासी
सुनील पिता सालसाय उम्र 24 वर्ष और मुन्ना पिता कैलाश उम्र 15 वर्ष जो जंगलों में आग बुझाने की मशीन लेकर डांडगांव से कोटमी जंगल में लगे आग को बुझाने जा रहे थे।
अज्ञात हाईवा ट्रक चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए ठोकर मार दिया जिससे दोनों नवयुवक मोटरसाइकिल समेत सड़क पर धड़ाम से जा गिरे जिसमें से एक नवयुवक ने मौके पर दम तोड़ दिया वही एक को गंभीर चोंट लगने से बेहोश पड़ गया।सूचना पर मौके पर पहुंची उदयपुर पुलिस की टीम समेत 112 की वाहन से तत्काल मौके से अधमरा अवस्था में दुर्घटना पीड़ित नवयुवकों को सीएससी उदयपुर के जाते दौरान रस्ते में दूसरा युवक ने भी दम तोड़ दिया।इस हृदय विदारक दुर्घटना से आसपास के देखने वाले लोग सहम उठे। इन दोनों लोगों को फॉरेस्ट विभाग द्वारा आग बुझाने के लिए ब्लोअर दिया गया था जो डांडगांव से कोटमी जंगल में लगे आग को बुझाने जा रहे थेजंगल में लगा आग तो नहीं बुझ पाया लेकिन घर का चिराग बुझ गया।, उदयपुर पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दिया गया है, परिजनों के पहुंचने के पश्चात्य लास का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल उदयपुर पुलिस की टीम घटना की जानकारी खंगालने की कोशिश कर रही रही है मामले का जांच जारी है।



















