सीतापुर/रूपेश गुप्ता: तेरह दिसम्बर की रात में शहर के दो किराना दुकान सौरभ जनरल औऱ अग्रवाल ट्रेडिंग में चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर चोर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था व्यपारी प्रतिदिन की भाती रात को दुकान बन्द कर घर चले गए जब अगली सुबह दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान में चोरी हो गई हैं।इस बात की सूचना दोनो दुकान संचालक द्वारा थाने में की गई साथ ही पुलिस को सी सी टीवी की दुकान में लगे फुटेज भी उपलब्ध कराई गई।शहर के बीचों बीच स्थिति दुकानों में चोरी की घटना से पुलिस के रात्री गश्त को लेकर काफी किरकिरी भी हुई थी जिसे लेकर पुलिस फुटेज के आधार पर चोरों को पकड़ने के लिये काफी मशक्कत कर रही थी कल मुखबिरों से पुलिस को सूचना मिली कि फुटेज में दिखने वाला व्यक्ति शनि लाल पावले पिता बदरू पावले घुघरी कदमटोला का रहने वाला है सूचना पर पुलिस द्वारा घेरा बन्दी कर आरोपी को बगीचा थाने के महादेवडाँड़ से काफी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया आरोपी आदतन चोर है जशपुर जिले के नारायणपुर,औऱ कांसाबेल पुलिस भी आरोपी की तलाश में थी।आरोपी द्वारा पूछताछ में दोनों दुकान में चोरी करना कबूला है।पुलिस द्वारा आरोपी के पास से एक नग ओप्पो कम्पनी का मोबाइल जिसकी कीमत दस हजार और पांच हजार एक सौ रुपये नगद जप्त किया है आरोपी के विरुद्ध धारा 457,380,लगा न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।