अंबिकापुर: पुलिस ने स्कूली छात्र छात्राओं के साथ साथ महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी लगातार अभियान चलाकर जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी सीतापुर उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह ने शासकीय महाविद्यालय सीतापुर में सरगुजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानो की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई।
थाना सीतापुर पुलिस द्वारा लगभग 50 एनसीसी कैडेट्स एवं कॉलेज के 100 से अधिक छात्र छात्राओं को सरगुजा पुलिस की जागरूकता मुहिम के बारे में बता कर छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला सुरक्षा संबंधी “अभिव्यक्ति ऐप”, साइबर क्राइम, मोटर व्हीकल एक्ट, के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई, एवं थाना प्रभारी सीतापुर द्वारा छात्र छात्राओं को कैरियर संबंधी गाइडलाइंस प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सरगुजा पुलिस ने आयोजित “WALK A CAUSE” वॉकथान एवं मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में रजिस्टर कर भाग लेने हेतु अपील की गई।आम नागरिक भी सरगुजा पुलिस द्वारा आयोजित वॉकथान मे शामिल होने के लिए पुलिस संवाद नंबर 6266886061एवं 9300350061पर रजिस्टर कर शामिल हो सकते हैं।