जशपुर: जशपुर पुलिस ने बीती रात 28 गौवंशों को तस्करी होने से बचाया।सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।अब तक लगभग 200 गौवंशों को बचाया जा चुका है। कई तस्कर जेल जा चुके है

जानकारी के अनुसार बीती रात 1:30 बजे, पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को सूचना मिली कि भभरी जंगल के माध्यम से झारखंड की ओर कुछ लोग मवेशियों को क्रूरतापूर्वक तस्करी कर रहे हैंसूचना मिलते ही, उप निरीक्षक सरिता तिवारी और स.उ.नि. ईश्वर प्रसाद वारले की अगुवाई में टीम गठित की गई और तुरंत मौके पर भेजी गई।ग्राम जरिया के आदर्श लोक शिक्षा केंद्र के पास पुलिस ने घेराबंदी कर 28 मवेशियों को तस्करों से छुड़ाया।हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखा और तस्करी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। पुलिस ने मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर रखा और तस्करी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस को फरार तस्करों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।”

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!