बलरामपुर; पुलिस अधीक्षक वैभव वेंकर रमानलाल के निर्देशन में रामानुजगंज पुलिस ने अपराध नियंत्रण और आम जनता में सुरक्षा की भावना जागरूक करने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाया। इस अभियान में बदमाशों, वारंटियों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई और कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रभावी कार्रवाई की गई। 

बदमाशों की ली गई खबर, अपराधियों को दी गई सख्त हिदायत

रामानुजगंज पुलिस ने चौकी विजयनगर और चौकी तातापानी की संयुक्त टीम बनाकर थाना क्षेत्र में गश्त की। इस दौरान मुख्य मार्गों, बॉर्डर इलाकों, सुनसान जगहों, होटलों, ढाबों और बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने देर रात अनावश्यक रूप से घूमने वाले युवाओं, संदिग्ध व्यक्तियों और अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की जांच की।  गुंडा/निगरानी पंजी में दर्ज अपराधियों के घर जाकर उनकी गतिविधियों की जानकारी ली गई और उन्हें अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत दी गई। वहीं, स्थायी वारंटियों और वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी गई। 

पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 50 से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। इसके अलावा, उपद्रव फैलाने वाले 5 से अधिक व्यक्तियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।  इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, चौकी प्रभारी विजयनगर अश्विनी सिंह, चौकी प्रभारी तातापानी हिम्मत सिंह समेत उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक और पुलिस बल ने अहम भूमिका निभाई। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!