अंबिकापुर: मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के अंतर्गत कलेक्टर कुदंन कुमार के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी बसंत मिंज के प्रयास से जिले में एनीमिक हाई रिस्क गर्भवती एवं शिशुवती महिलाएं एवं 06 माह से 03 वर्ष के कुपोषित बच्चों के लिये गरम भोजन में पौष्टिक खिचडी घर पंहुच सेवा मंगलवार को सेक्टर भगवानपुर के डिगमा पंचायत में मुख्मंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत (पोषण तुंहर द्वार) के कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर 8 कुपोषित बच्चे एवं 01 शिशुवती एनिमिक महिला को टिफिन दिया गया तथा सभी महिलाओं को योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।

जिला समन्वयक यूनिसेफ विनय शर्मा द्वारा कुपोषित बच्चों की विशेष देखभाल खान पान एवं समय-समय पर चिकित्सकीय सुविधा कैसे प्राप्त करें बताया गया। सी.एच.ओ. नेहा द्वारा स्वास्थ्य जांच एवं टिकाकरण की जानकारी दी गई।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!