नई दिल्ली। पेरिस पैरालंपिक-2024 में भारत का जलवा जारी है। टीम इंडिया के खिलाड़ी लगातार मेडल जीत रहे हैं। रविवार के दिन भी भारत की झोली खाली नहीं रही। इस दिन भी भारत ने मेडल जीते, लेकिन महिला धावक प्रीति पाल ने जो काम किया वो अभी तक नहीं हुआ था। प्रीति ने 200 मीटर T-35 में अपने पर्सनल बेस्ट देते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता। ये प्रीति का एक ही पैरालंपिक में दूसरा मेडल है।
प्रीति ने शुक्रवार को इन खेलों में अपना पहला मेडल 100 मीटर टी35 रेस में जीता था। प्रीति ने 14.21 सेकेंड का समय निकालते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था। 200 मीटर रेस में प्रीति ने 30.01 सेकेंड का समय निकाला। ये उनका इस इवेंट में बेस्ट टाइम है।