अंबिकापुर।सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुंड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम ने विधानसभा क्षेत्र लुंड्रा के अंतर्गत ग्राम पंचायत डहौली व कराकी में भेंट मुलाकात कर ग्रामीणों की समस्याएं सुन मौके से तत्काल ही निराकरण किया।
डडगांव में नगेसिया किसान समाज के द्वारा प्रांतीय महासम्मेलन में शामिल हुए। नगेसिया सरल क्रमांक-71 व किसान सरल क्रमांक-158 में अलग-अलग कोड वर्तमान में प्रचलित है जिससे समाज के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिसे नगेसिया किसान करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा।
इस दौरान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक अध्यक्ष रामदेव राम, लुंड्रा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यूनुस खान, जनपद अध्यक्ष गंगा राम, उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, हलीम फिरदौसी, अनवर फिरदौसी, बंधु राम, पप्पू खान, अरबाज खान,प्रमोद यादव, नगेसिया एवं किसान समाज से संभागीय अध्यक्ष राम जीवन, प्रांतीय सचिव चंपालाल, जिला अध्यक्ष रसिया राम, जिला उपाध्यक्ष भून साय राम, जिला कोषाध्यक्ष करम साय नागेश एवं नगेसिया किसान समाज के लोग उपस्थित थे।