बलरामपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों के विकासखण्डों में पंचायतों के रिक्त स्थानों के पदों की पूर्ति हेतु त्रिस्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2022 के लिए समय अनुसूची जारी किया गया है। जिला बलरामपुर-रामानुजगंज अंतर्गत कुल 02 सरपंच एवं 17 पंच पद हेतु उप निर्वाचन कराया जाना है। विकासखण्ड वाड्रफनगर में 03 पंच एवं 01 सरपंच, रामचन्द्रपुर में 02 पंच, राजपुर में 11 पंच तथा कुसमी में 01 सरपंच व 01 पंच के रिक्त पदों पर निर्वाचन कराया जायेगा।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के निर्देशासानुसार 03 जून 2022 को बलरामपुर-रामानुजगंज जिले अंतर्गत रिक्त सरपंच एवं पंच पदों की पूर्ति हेतु विकासखण्ड वाड्रफनगर, रामचन्द्रपुर, राजपुर एवं कुसमी के जनपद कार्यालयों, तहसील कार्यालयों एवं संबंधित ग्राम पंचायतों में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन, आरक्षण की सूचना का प्रकाशन प्रारूप-2-प्रारूप 3क एवं मतदान सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज दिनांक से रिक्त सरपंच एवं पंच पदों हेतु नाम निर्देशन प्राप्त किये जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। नाम निर्देशन जमा करने की अंतिम तिथि 09 जून 2022 को अपरान्ह 03.00 बजे तक निर्धारित है। इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन फार्म लिंक ओएनएनओआरयूआरएएल डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन के माध्यम से स्वयं भर सकते हैं अथवा फार्म भरने में किसी प्रकार की परेशानी होने पर संबंधित जनपद कार्यालय के कन्ट्रोल रूम में संपर्क कर सकते है।
नाम निर्देशन पूर्व की भांति ओनो सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जाना है, जिस हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय से आईडी एवं पासवर्ड संबंधित तहसीलदार एवं जनपद सीईओ को उपलब्ध करा दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत एवं उप निर्वाचन 2022 की तैयारी एवं ओनो के संबंध में 03 जून को जिले के मास्टर ट्रेनर्स एवं उप निर्वाचन अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य स्तर के मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण एवं सॉफ्टवेयर में किसी प्रकार के परिवर्तन अथवा नए बिन्दुओं के संबंध में अवगत करायेंगे।