कोरिया: सोनहत थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, ग्राम कुप्पी, जिला सूरजपुर निवासी इंदरलोक सिंह ने एक युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। जब उसने विवाह की बात कही, तो आरोपी ने शादी करने से इनकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर सोनहत थाना में बी.एन.एस. और 4, 6 पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले क गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया और उप पुलिस अधीक्षक सोनहत के निर्देशन में कार्रवाई की गई। मुखबिरों की तैनाती के बाद, आरोपी को ग्राम कुप्पी से 13 जनवरी 2025 को गिरफ्तार किया कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी हेमंत कुमार अग्रवाल, प्रधान आरक्षक दीपक पांडेय, महिला प्रधान आरक्षक लूना सिंह और आरक्षक रामप्रसाद का महत्वपूर्ण योगदान रहा।