बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों ने महंगाई भत्ता और लंबित एरियर्स सहित चार सूत्रीय माँगों के समाधान के लिए धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले जिला मुख्यालय बलरामपुर में आयोजित हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने माँग की कि उन्हें देय महंगाई भत्ता और लंबित एरियर्स तुरंत प्रदान किए जाएँ। साथ ही, अन्य चार सूत्रीय माँगों का भी त्वरित समाधान हो। इस सिलसिले में फेडरेशन की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसे कलेक्टर बलरामपुर के माध्यम से एसडीएम बलरामपुर ने प्राप्त किया।

इस धरना-प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक संतोष सिंह, महासचिव रमेश तिवारी, कोषाध्यक्ष शम्भू गुप्ता सहित कई प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। उपस्थित लोगों में एन.के. देवांगन, अशोक तिवारी, एस. कॉम्टे, चंद्रमा यादव, बसंत मिंज, निखिल सक्सेना और अन्य सैकड़ों कर्मचारी भी मौजूद रहे।

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने अपनी माँगों को पूरा न किए जाने पर और भी बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!