महासमुंद: महासमुंद जिले में पिछले 28 घंटों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है और जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस बारिश ने खेतों में पानी भर दिया है, जिससे खेती किसानी के कार्यों में भी तेजी आई है।

दरअसल पिछले 24 घंटों में जिले में 508.7 मिमी की औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसमें सबसे ज्यादा वर्षा पिथौरा ब्लॉक में 112.7 मिमी और सबसे कम सरायपाली ब्लॉक में 35.9 मिमी रिकॉर्ड की गई है। महासमुंद में 105 मिमी, बागबाहरा में 93.7 मिमी, बसना में 78.4 मिमी और कोमाखान में 83 मिमी वर्षा हुई है। मौसम विभाग ने आगामी 2 दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिससे अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बनी रहेगी।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!