अंबिकापुर: सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का रेंज स्तरीय 02 दिवसीय फोटो वीडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला का  आयोजन किया गया।

ऑपरेशन विश्वास”के तहत नये कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा मे आज दिनांक कों पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर मे पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों सहित राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के साथ कर्तव्य मे तैनात आरक्षक चालक एवं गनमैन कों 02 दिवसीय रेंज स्तरीय फोटो/वीडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला मे प्रशिक्षण देने की शुरुवात की गई, सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन कर की गई,तत्पश्चात रक्षित निरीक्षक अम्बिकापुर द्वारा कार्यक्रम की रुपरेखा बताकर उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला मे दो दिवस अनुभवी टीम फॉरेंसिक टीम एवं विशेषज्ञों की देखरेख मे उक्त कार्यक्रम आयोजित होना बताया गया।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारम्भ के दौरान अपने  उदबोधन मे कहा कि नवीन कानूनों के क्रियान्वयन की दिशा में पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों का रेंज स्तरीय 02 दिवसीय फोटो/वीडियोग्राफी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया हैं, सामान्य जीवन मे हम सभी ने फोटो/वीडियोग्राफी किया हैं, बस विभागीय कार्यों अनुसार हमें इस कार्य मे दक्ष होने की आवश्यकता हैं, इस प्रशिक्षण कार्यशाला मे आप सभी कों फोटो वीडियोग्राफी की तकनिकी एवं वैज्ञानिक पहलु से अवगत कराया जायगा, पुलिस टीम द्वारा किसी भी घटनास्थल मे पहुंचने के बाद घटनास्थल के साक्ष्य कों सुरक्षित रखना पहला कार्य होता हैं, इस दिशा मे अगला कार्य घटनास्थल के साक्ष्य कों एक ही सूत्र मे बाँधने का कार्य फोटो/वीडियोग्राफी करती हैं, आप सभी इन 02 दिवस मे बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करें, फोटो/वीडियोग्राफी के तकनिकी विशेषज्ञ आपको कार्यशाला के दौरान फोटो/वीडियोग्राफी की बारीकी चीजों से अवगत कराएँगे, साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने कहा कि सभी जिलों के साथ सरगुजा जिले से नामांकित अधिकारियो/कर्मचारियों के अलावा राजपत्रित पुलिस अधिकारियो के साथ कर्तव्य मे तैनात आरक्षक चालक एवं गनमैन कों भी प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला मे उपस्थित किया गया हैं, घटना की सूचना पर राजपत्रित पुलिस अधिकारियो की उपस्थिति आवश्यक रूप से होती हैं इस दौरान घटनास्थल के आस पास एकत्रित साक्ष्य एवं घटनास्थल मे घटना के सम्बन्ध मे आवश्यक जानकारी एकत्रित करने मे आरक्षक चालक एवं गनमैन की भूमिका प्रमुख होंगी।


इस  प्रशिक्षण कार्यक्रम मे सिनियर साइंटिफिक ऑफिसर आरएफएसल  एस.के. सिंह ने कहा कि नवीन कानूनों मे सभी विवेचको सहित विवेचको के सहयोगी आरक्षकों कों फोटो/वीडियोग्राफी का सही तरीका जानना नितांत आवश्यक हैं, प्रशिक्षण कार्यशाला कों सही सन्दर्भ मे सीखना अत्यंत आवश्यक हैं, घटनास्थल की फोटो/वीडियोग्राफी करने से घटना का पूरा परिदृश्य समझ मे आ जाता हैं, सीन ऑफ़ क्राइम, सड़क दुर्घटना एवं उसके कारण, क़ानून व्यवस्था ड्यूटी आदी मे अच्छे फोटो/वीडियोग्राफी की नितांत आवश्यक होती हैं, घटनास्थल मे ऐसी फोटोग्राफी होनी चाहिए की अज्ञात व्यक्ति की पहचान संभव हो सके, अच्छी फोटो/वीडियोग्राफी से अनुभवी विशेषज्ञों अपनी स्पष्ट राय दे सके, आप सभी फोटो/वीडियोग्राफी का वैज्ञानिक पहलु समझने का प्रयास करें, साथ ही प्रशिक्षण कार्यशाला मे अच्छे से सिखने का प्रयास करें, और नये क़ानून के क्रियान्वयन की दिशा मे अपना जिम्मेदारी का निर्वहन करें।

इस कार्यशाला के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक  रोहित कुमार शाह, उप पुलिस अधीक्षक मानिक राम कश्यप, प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक  शुभम तिवारी, शएम शिरिश मिश्र विशेषज्ञ (एफएसएल), डॉ. बृजेश राजवंशी एफएसएल, रक्षित निरीक्षक तृप्ति सिंह राजपूत, श्री राजेश सिंह (ADPO),  श्रीश मिश्र  तकनिकी विशेषज्ञ फोटो/वीडियोग्राफी अंबिकापुर द्वारा फोटो/वीडियोग्राफी की तकनिकी एवं वैज्ञानिक पहलु बताकर अधिकारियो/कर्मचारियों कों प्रशिक्षित किया गया, कल दिनांक कों भी उक्त कार्यशाला का आयोजन को-ऑर्डिनेशन सेंटर मे जारी रखा जायगा।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!