सूरजपुर: शासन के निर्देशानुसार प्रचलित राशनकार्ड में ई-केवायसी एवं नवीनीकरण की समयसीमा 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित है। जिले के 2,32,161 राशनकार्ड में से 5601 कार्ड का नवीनीकरण होना शेष है। राशन कार्ड में नवीनीकरण के लिए राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। वर्तमान में 1,30,704 राशनकार्डधारी सदस्यों का ई-केवायसी किया जाना शेष हैं। विदित हो कि राशनकार्ड के प्रत्येक सदस्य को ई-केवायसी के लिए राशनकार्ड नम्बर एवं आधार कार्ड के साथ नजदीकी शासकीय उचित मूल्य दुकान में ई-पास मशीन से फिंगर स्कैन कराना होगा। यह सुविधा पूर्णत निःशुल्क है तथा ई-केवाईसी के लिए कोई दस्तावेज जमा नहीं करना पड़ेगा। ई-केवायसी के लिए शेष सदस्यों की सूची उचित मूल्य दुकानदार के पास उपलब्ध हैं। राशन कार्ड का नवीनीकरण हितग्राही के द्वारा स्वयं ही विभागीय नवीनीकरण एप्प एवं दुकानदार दोनों माध्यम से किया जा सकता है। निर्धारित तिथि तक राशन कार्ड का नवीनीकरण नही कराये जाने पर हितग्राही राशन कार्ड से वंचित हो सकते है। खाद्य विभाग के द्वारा लोगो से अपील किया जाता है कि वे असुविधा से बचने के लिए अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण एवं ई-केवायसी समय पर करा लेवें।