बलरामपुर: जिले में कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा। वैक्सीनेशन महाअभियान में 1 लाख से अधिक जिलेवासियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक ने जिला स्तरीय नोडल अधिकारियों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को वैक्सीनेशन महाअभियान की कार्ययोजना से अवगत कराते हुए विस्तृत चर्चा की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने कहा कि महाअभियान में सभी विभागों का सहयोग अति आवश्यक होगा। उन्होंने महाअभियान की तैयारियों को साझा करते हुए कहा कि सभी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर सेशन साइट अनुसार आइस पैक, वैक्सीन कैरियर, वेक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करना, सभी कोल्ड चेन पॉइंट से सुबह वैक्सीन कैरियर तैयार कर सेशन साइट के लिए रवानगी, चिन्हांकित या ऑल्टरनेटिव वैक्सीन डिलीवरी सिस्टम द्वारा सुबह वैक्सीन सेशन साइट में पहुंचाना, प्रत्येक सेशन साइट में टीकाकरण दल की उपस्थिति, सभी टीकाकर्ता के पास एईएफआई किट की उपलब्धता सुनिश्चित करना, कोविन पोर्टल में एंट्री, आवश्यकता अनुसार वेक्सीन पूलिंग हेतू सेक्टर मेडिकल ऑफिसर को तैयार रखना, टीकाकरण के प्रगति की जानकारी प्रत्येक 3-3 घंटे में देना, जिन सेशन साइट में नेटवर्क की समस्या हो वहाँ का टीकाकरण डाटा प्राप्त करने हेतु रनर की व्यवस्था कर एंट्री सुनिश्चित करायेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने कहा कि वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक करने तथा उनके भ्रांतियों को दूर करने हेतु अधिकारी वृहद स्तर पर डोर-टू-डोर अभियान चलाएं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक ने कहा कि वैक्सीनेशन महाअभियान के सफल आयोजन हेतु पुलिस विभाग द्वारा पूरा सहयोग किया जायेगा। पेट्रोलिंग टीम द्वारा कानून व्यवस्था के स्थिति की सूक्ष्म निगरानी की जायेगी। उन्होंने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करने को कहा ताकि बिना किसी गतिरोध के टीकाकरण महाअभियान सम्पन्न हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने सभी पुलिस अधिकारियों से थाना क्षेत्र के अधिकारियों से सतत् सम्पर्क में रहकर आवश्यकतानुरूप पुलिस सहायता उपलब्ध कराने को कहा।इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस.एस.पैंकरा, डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार निकुंज, सर्व अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस व कार्यालय प्रमुख उपस्थित थे।