अम्बिकापुर: प्रभारी कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने मंगलवार को समय-सीमा की ऑनलाइन बैठक में विभागीय कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाने के लिए राज्य शासन के दिशा-निर्देश के अनुसार कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।प्रभारी कलेक्टर ने बताया कि इस बार भी कोविड-19 एवं नए वेरियंट ओमिक्रॉन के संक्रमण को देखते हुए गणतंत्र दिवस समारोह में विभागीय झांकी, स्कूली बच्चों के कार्यक्रम तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। पुलिस एवं नगर सेना के टुकड़ियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दी जाएगी। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र वितरण किया जाएगा। गणमान्य व्यक्तियों की भी सीमित संख्या में उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के अवसर पर मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन करना होगा। इसी प्रकार तहसील, जनपद एवं ग्राम पंचायतों में भी निर्देशों का अनुपालन करते हुए गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण मनाया जाएगा।
प्रभारी कलेक्टर ने जिले में कोरोना के संक्रमण के रोकथाम एवं होम आइसोलेशन के मरीजां की निगरानी के लिए जनपद स्तर पर भी मॉनिटरिंग रूम में 24 घण्टे कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 से 18 वर्ष के स्कूली बच्चां के टीकाकरण तथा प्रीकॉशनरी डोज सतत रूप से जारी रखने के निर्देश दिए। उन्होने धान खरीदी केंद्रों में आकस्मिक बारिश से धान को भीगने से बचाने की पूरी व्यवस्था रखने कहा। प्रभारी कलेक्टर ने लुण्ड्रा जनपद के ग्राम कुन्दी कला में नल जल योजना के तहत पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने तथा वहां के प्राथमिक शाला भवन को मरम्मत कराने के भी निर्देश दिए।
गोधन न्याय योजना के तहत गोठानों में गोबर खरीदी एवं वर्मी कम्पोस्ट निर्माण की समीक्षा करते हुए प्रभारी कलेक्टर ने कम गोबर खरीदी वाले गोठानों को सुधार लाने तथा वर्मी खाद के सैंपल में गुणवत्ता सही होने पर शीघ्र पैकिंग कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।बैठक में अपर कलेक्टर तनुजा सलाम सहित सभी एस.डी.एम., तहसीलदार, जनपद सी.ई.ओ. एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी ऑनलाइन जुड़े थे।