बलरामपुर:  मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिले में राजस्व पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम जारी है। इसी कड़ी में बलरामपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जतरो में जनप्रतिनिधियों एवं राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया गया।

इस इस दौरान जनपद उपाध्यक्ष श भानु प्रकाश दीक्षित की उपस्थित में राजस्व से जुड़े प्रकरण फौती, नामांतरण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त हुए, जिनका निर्धारित समयावधि में निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। इस दौरान जनपद पंचायत अंतर्गत मनरेगा, पेंशन, राशनकार्ड तथा अन्य समस्याओं का समाधान किया गया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा कृषकों को कोदो तथा मक्का का बीज भी वितरण किया गया। राजस्व पखवाड़ा में जतरो सरपंच  मंजरी देवी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर  अमित श्रीवास्तव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रणवीर साय सहित विकासखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!