सीतापुर/रूपेश गुप्ता: विकासखंड शिक्षा कार्यालय सीतापुर में जिला शिक्षा अधिकारी निर्देशानुसार समग्र शिक्षा के ए डी पी ओ रमेश सिंह एवं ए पी सी रविशंकर पांडे उपस्थिति में विकासखंड के समस्त संकुल प्राचार्यो व संकुल समन्वयकों की आवश्यक विभागीय समीक्षा बैठक रखी गई।
इस बैठक में विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिथिलेश सिंह सेंगर ए बी ओ महेश सोनी बीआर सी रमेश सिंह उपस्थित थे इस महत्वपूर्ण बैठक में समस्त प्राथमिक ,माध्यमिक एवं हाई स्कूलो में पूर्ण रूप से विद्युतीकरण किए जाने, जिन विद्यालयों में मीटर नहीं लगे हैं उन विद्यालयों में तत्काल विद्युत विभाग से संपर्क कर मीटर लगवाने हेतु निर्देशित किया गया… जिन विद्यालयों में जीर्णोधार का कार्य एवं भवन मरम्मत का कार्य किया जा चुका है उन विद्यालयो का फोटो सहित जिला कार्यालय में पूर्णता प्रमाण पत्र देने हेतु कहा गया कुछ ऐसे विद्यालय भी शेष रह गए हैं जिनका डिस्मेंटल अब तक नहीं किया गया है उन विद्यालयों को डिस्मेंटल करवाने हेतु भी निर्देशित किया गया अधिकारियों द्वारा समस्त विद्यालयों में शिक्षक एवं संस्था प्रमुख के नियमित रूप से समय पर स्कूल पहुँचने एवं संस्था संचालन के साथ प्रतिदिन शिक्षक उपस्थिति लिंक में अपनी उपस्थिति निर्धारित समय पर ही भरने हेतु कड़ाई से निर्देशित किया गया साथ ही शिक्षकों एवं कार्यालयीन कर्मचारियों की उपस्थिति व गलत जानकारी ना भरने हेतु निर्देशित किया गया विगत वर्षो के शिकायत व गलत उपस्थिति भरने की चर्चा करते हुए पूनः न दोहराने हेतु कड़ाई से निर्देशित किया गया अन्यथा कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया,साथ ही 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सीतापुर स्टेडियम ग्राउंड में मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी सम्बन्ध में व्यापक चर्चा करते हुए जाति/निवास एवं सरस्वती सायकल योजना की समीक्षा करते हुए उक्त सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये। बैठक में समस्त प्राचार्य एवं Cac को निर्देशित किया गया की इंस्पायर आवार्ड अंतर्गत सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों द्वारा पाँच बेहतरीन आइडिया अपलोड करना अनिवार्य है जिसमे बाजार में उपलब्ध रेडीमेड आइडिया न हो का ध्यान रखा जाए। नवोदय प्रवेश फार्म छात्रवृत्ति के कार्य तय समय सीमा से पूर्व ही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।विभागीय समीक्षा बैठक में विकासखंड के समस्त प्राचार्य एवं Cac उपस्थित थे ।