छत्तीसगढ़,एजेंसी: जांजगीर में साल की आखिरी रात को सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक एक बाइक पर जा रहे थे, इसी दौरान नेशनल हाईवे-49 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। युवकों के बैग से पुलिस को शराब की बोतलें मिली हैं। तीनों युवकों की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसा जांजीगर थाना क्षेत्र में बनारी के पास हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा FCI गोदाम के पास हुआ। वहां पर धान परिवहन के लिए ट्रकों की लाइन लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि तीनों युवक जांजगीर से बिलासपुर की ओर जा रहे थे। हादसा होते देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने उनके शवों को जांजगीर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
युवकों के मोबाइल लॉक, खुलवाने का प्रयास जारी
युवकों के शवों के पास उनके मोबाइल भी बरामद हुए हैं। तीनों मोबाइल लॉक थे। ऐसे में पुलिस को उससे भी जानकारी नहीं मिल पाई है। फिलहाल पुलिस मोबाइल लॉक खुलवाने और बाइक के नंबर के आधार पर पता लगाने का प्रयास कर रही है। यह भी सामने आ रहा है कि तीनों जिले के बाराद्वारा क्षेत्र के रहने वाले थे। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।