जशपुर: जशपुर जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक वाहन चेकिंग अभियान के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। तपकरा थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान ओडिशा से आ रही एक हुंडई वर्ना कार से दो व्यक्तियों को 9 लाख रुपये नगद के साथ पकड़ा गया। 

वाहन चेकिंग में संदिग्ध नकदी बरामद

जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में 8 नवंबर को जिले के सभी थाना-चौकी क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। तपकरा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक खोमराज ठाकुर के नेतृत्व में टीम ने हुंडई वर्ना (क्रमांक OD 14 R 1138) की जांच की। वाहन में सवार अमित तिग्गा और अरशद आलम ने गाड़ी की डिक्की में रखे मेरून रंग के ट्रॉली बैग और काई रंग के पिट्ठू बैग में क्रमशः 6 लाख और 3 लाख रुपये होने की बात स्वीकार की।  दोनों व्यक्तियों द्वारा नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर, पुलिस ने संदेह के आधार पर राशि को जब्त कर लिया। मामले में हवाला और अन्य अवैध गतिविधियों की भी जांच की जा रही है। 

चेकिंग अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। नाबालिग वाहन चालकों, मॉडिफाइड साइलेंसर, तेज रफ्तार और नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ 14 मामलों में चालान काटे गए। सिटी कोतवाली जशपुर, फरसाबहार, तपकरा और कांसाबेल थाना क्षेत्रों में कुल 7,000 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया। नाबालिग चालकों के परिजनों को बुलाकर उन्हें यातायात नियमों की गंभीरता समझाई गई। 

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा तपकरा पुलिस द्वारा 9 लाख रुपये नकद बरामद किया गया है। रकम के स्रोत और संभावित हवाला कनेक्शन की जांच जारी है। जशपुर पुलिस नियमित रूप से ऐसे अभियान चलाकर कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!