
बलरामपुर: विभिन्न सोशल मीडिया में जिले के विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के बालक आश्रम चन्द्रनगर के बच्चों से श्रम कराये जाने वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर संज्ञान लेते हुए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला श्रम पदाधिकारी बलरामपुर को जांच हेतु पत्र जारी किया गया था। जिस पर श्रम निरीक्षक द्वारा उक्त घटना के संबंध में स्थल पर पहुंचकर जांच किया गया। जांच में पाया गया कि संस्था में बाहरी व्यक्तियों द्वारा प्रवेश कर छात्र को नाटकीय ढंग से कार्य कराकर बाल श्रम का रूप देने की कोशिश की गई, जिसे श्रम पदाधिकारी द्वारा निराधार माना गया है।
इस संबंध में सोशल मीडिया में चलित वायरल वीडियो का सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने खण्डन किया है।