रायपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी 17 दिसंबर को नई सरकार के गठन को तीन साल पूरे हो रहे हैं। इन तीन वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर और संस्कृति की समृद्धि की दिशा में नई पहल कर राज्य सरकार ने एक नया छत्तीसगढ़ मॉडल देश-दुनिया के सामने रखा है। इससे छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान की नई अलख जगाई है। ऐसे मौके पर आज ‘रन फॉर सीजी प्राइड’ का आयोजन किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में लोगों ने छत्तीसगढ़ स्वाभिमान की दौड़ लगाई। “रन फॉर सीजी प्राइड” के लिए रायपुर के गांधी उद्यान से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने भी दौड़ लगाई।दौड़ को मुख्य रूप से दो श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें 5 किलोमीटर की दौड़ महिला-पुरुष श्रेणी में हो रही है। इसमें 14 से 60 साल तक के आयु वर्ग के लोग शामिल हैं, जिसमें प्रथम पुरस्कार 21 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार रुपए, तृतीय पुरस्कार 11 हजार रुपए और चौंथे से दसवें स्थान तक 21 सौ रुपए पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं वरिष्ठ नागरिक व 14 साल से कम उम्र के बच्चों की एक अलग श्रेणी है। पूरे उत्साह के साथ लोग भाग ले रहे हैं।