![Picsart_24-07-04_19-19-58-739](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/07/Picsart_24-07-04_19-19-58-739.jpg?resize=696%2C522)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/picsart_25-01-25_22-20-20-1528262693897870899366-577x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/picsart_25-01-25_22-21-32-1538244428273082523068-577x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/picsart_25-01-25_22-26-39-6618407489554391993720-577x1024.jpg)
आशीष कुमार गुप्ता
बतौली- सेदम: स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बतौली में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन विधायक रामकुमार टोप्पो के मुख्य आतिथ्य व जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सेजेस बतौली के विद्यालय प्रांगण में किया गया।
![](https://i0.wp.com/www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/07/picsart_24-07-04_19-44-42-6641689386820428250195-953x1024.jpg?resize=696%2C748&ssl=1)
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम विद्यादायिनी मां सरस्वती के छायाचित्र पर पुप्ष अर्पित एंव दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों का स्वागत बीईओ बतौली शरदचंद मेषपाल , सेजस प्राचार्य राजेश गुप्ता, बालक बतौली विद्यालय के प्राचार्य प्रसन्ना केरकेट्टा, एबीईओ इंदु तिर्की ,एंव शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा बैच लगा,पुष्प गुच्छ,पुष्प दण्ड भेंट कर एंव छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज करते हुए सर्वप्रथम सेजस प्राचार्य शराजेश गुप्ता द्वारा अपने संक्षिप्त उदबोधन में शाला प्रवेशोत्सव के उद्देश्यों एंव महत्ता पर प्रकाश डाला गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी शरद चंद मेषपाल ने सभी नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात् भाजपा मंडल के वरिष्ठ सदस्य अशोक गुप्ता ने अपने उदबोधन में बच्चों को नियमित विद्यालय आने प्रेरित करते हुए छात्र जीवन में शिक्षकों की महत्ता के बारे में बताया।वहीं उदबोधन की कड़ी में भाजपा महामंत्री निशांत गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शासकीय विद्यालयों की महत्ता बताते हुए निजी विद्यालयों के प्रति अभिभावकों की बढ़ती रूचि पर चिंता जाहिर करते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों को शासकीय विद्यालयों में भेजने का आह्वान करते हुए बच्चों को शैक्षणिक पाठ्यक्रम के अलावा भी उनकी रूचि अनुसार अन्य क्षेत्रों में भी उनके विकास हेतु कार्य करने हेतु शिक्षकों को प्रेरित किया गया।
शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीतापुर विधायक राम कुमार टोप्पो ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने उदबोधन में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम की बधाई देते हुए कहा की शुरूआती शिक्षा बच्चों के जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है ।बच्चे कच्चे मिट्टी के समान होते है जिसे तराशने का कार्य प्राथमिक शाला के शिक्षकों की होती है।वहीं माध्यमिक शाला के शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों की रूचि को समझकर लक्ष्य निर्धारण में उनकी सहायता करें।हाई स्कूल एंव हायर सेकेण्डरी स्कूलों के शिक्षकों का दायित्व है कि वे बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति हेतु उनका मार्ग प्रशस्त करें। उन्होनें अपने उदबोधन में स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियां आयोजित करने जैसे विषम परिस्थितियों से लड़ने सिखना खेलकूद,योग,व्यायाम,विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर जोर देते हुए बच्चों का मानसिक तनाव कम किये जाने की बात कहीं।
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने विद्यालय की आवश्यकताओ को देखते हुए बाउंड्रीवाल, निर्माण करने की घोषण की।प्रार्थना सभा के लिए शेड्स,उत्कृष्ट बच्चों के लिए सहयोग राशि देने की बात कही गई।वृक्षारोपण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए सभी को वृक्ष लगाकर उनकी सुरक्षा करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करने प्रेरित किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों द्वारा कक्षा- पहली,कक्षा- छठवीं की नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को पुष्पमाला और तिलक लगा, मिष्ठान खिलाकर स्वागत करते हुए गणवेश व पाठय पुस्तक प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर कक्षा 10वीं व 12वी़ की बोर्ड परीक्षा में विकास खण्ड स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में क्रमश: कक्षा 10वीं से गुनगुन गुप्ता,सौरभ केरकेट्टा,प्रतिभा तिर्की कक्षा 12 वीं से क्रमश: योगेश साह,जूही गुप्ता, अंजना तिर्की,अमन सोनी, फरीद अंसारी, आदित्य गोयल समस्त प्रतिभावान छात्र छात्रों को मेडल व प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एंव उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं से भी सौजन्य भेंट किया। छात्र-छात्रायें विधायक को अपने पास पाकर खुशी से अभिभूत हो गये।
इस अवसर पर अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में विद्यालय में न्यौता भोज का भी आयोजन किया गया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ” एक पेड़ मां के नाम” थीम पर विद्यालय में उपस्थित अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।कार्यक्रम में,बीईओ शरद चंद मेषपाल, एबीईओ इंदु तिर्की, उमेश गुप्ता,दलवीर एक्का, विनोद तिर्की विजय विश्वकर्मा पालकगण और शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित अन्य लोगों की उपस्थिति महत्त्वपूर्ण रही।
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/picsart_25-01-25_22-29-03-6727459740074234373453-577x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/picsart_25-01-25_22-35-23-275597422863816664890-577x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/picsart_25-01-25_22-30-04-5099125353610962642599-577x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/picsart_25-01-25_22-30-40-2434780779094400955405-577x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2024/09/picsart_24-09-20_19-08-15-8592398878365034725175-636x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03049131128830703812580-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03053157188425085122389-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03072678094825186938787-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03034224818457698265749-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03103191390331751723498-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03094460909551551655275-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03068228193342241278257-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa0311325521813119155513-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03087944282027155175960-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03126867326597061368150-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/picsart_25-01-02_14-48-22-9832599681812115095700-791x1024.jpg)
![](https://www.cgmp.co.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241223-wa03131274730756884625227-791x1024.jpg)