बलरामपुर: स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना बलरामपुर जिले के प्रवास पर रहे, स्वास्थ्य सचिव ने जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरा, बरियो व जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरा, बरियों तथा जिला अस्पताल में प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के संबंध में तथा अस्पतालों में उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव आर.प्रसन्ना एक दिवसीय जिला प्रवास के दौरान विकासखण्ड राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आरा व बरियों का निरीक्षण किया, उन्होंने प्रतिदिन ओपीडी में आने वाले मरीजों तथा स्वास्थ्य केन्द्रों में दवा की उपलब्धता तथा प्रत्येक माह में होने वाले संस्थागत प्रसव के संबंध में जानकारी ली। श्री प्रसन्ना ने ग्राम घटगांव की मितानिन से दवा की उपलब्धता, बच्चों एवं गर्भवती माताओं के टीकाकरण, ग्राम स्वच्छता समिति की बैठक की जानकारी लेते हुए लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी देने को कहा।
जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना ने कलेक्टर विजय दयाराम के. के साथ ओपीडी हेतु डॉक्टरों की बैठक व्यवस्था, इंजेक्शन कक्ष, ड्रेसिंग कक्ष, आपातकालीन कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, ब्लड बैंक, ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम, डायलिसिस यूनिट, हमर लैब का निरीक्षण कर चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य व चिकित्सालय में दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली, चिकित्सा सचिव ने चिकित्सालय के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर कार्य में आ रही समस्याओं के संबंध में जानकारी ली तथा शासन की ओर से उनके समस्याओं का हर संभव निराकरण करने की बात कही। स्वास्थ्य सचिव श्री प्रसन्ना ने विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से अच्छा कार्य करते हुए मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
इस निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ पी.एस. सिसौदिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह, डीपीएम गणपत नायक, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. शशि तिर्की, खण्ड चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ. एच.एस.मिश्रा, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव तिवारी, अस्पताल सलाहकार स्वास्ति शुक्ला, बीपीएम नेत्रप्रकाश शोर सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।