अंबिकापुर:सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार सख़्ती से कार्यवाही कर धरपकड़ की जा रही हैं।इसी क्रम मे कल दिनांक कों थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों पर सख़्ती से कार्यवाही की गई, पुलिस टीम द्वारा कुल 04 प्रकरणों मे 04 आरोपियों के विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की गई हैं, साथ ही थाना मणीपुर एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले मे कार्यवाही करते हुए कुल 03 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई हैं।

थाना गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा ठाकुरपुर स्कूल ग्राउंड सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (01) जुगनू देवांगन उम्र 25 वर्ष साकिन भैसामुण्डा केवरा थाना प्रतापपुरथाना गांधीनगर अंतर्गत दूसरे प्रकरण मे   ठाकुरपुर स्कूल ग्राउंड सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (02) शनि यादव उम्र 25 वर्ष निवासी भटगांव करौन्धी भटगांव, थाना गांधीनगर के तीसरे प्रकरण मे ठाकुरपुर स्कूल ग्राउंड सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (03)  नागेंद्र राजवाड़े उम्र 21 वर्ष निवासी भैसामुण्डा केवरा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर,थाना गांधीनगर के चौथे प्रकरण मे ठाकुरपुर स्कूल ग्राउंड सार्वजानिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले आरोपी पर कार्यवाही करते हुए आरोपी (04) कलेश्वर राजवाड़े उम्र 24 वर्ष निवासी भैसामुण्डा केवरा थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुरके विरुद्ध थाना गांधीनगर मे धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कुल 04 प्रकरण दर्ज कर 04 आरोपियों कों गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

वही थाना मणीपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री के मामलो मे पहले प्रकरण मे आरोपिया (01) तारा बाई उम्र 25 वर्ष निवासी दर्रीपारा थाना मणीपुर के  कब्जे से 3.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 350 रुपये जब्त किया गया हैं, थाना मणीपुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपिया (02) चेमो बाई उम्र 60 वर्ष निवासी दर्रीपारा थाना मणीपुर के कब्जे से 4.5 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती 450 रुपये जप्त किया गया हैं, थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बिक्री के मामले मे आरोपी (03) हरिहर दास उम्र 35 वर्ष निवासी सख़ौली थाना धौरपुर के कब्जे से 04 लीटर महुआ शराब कुल किमती 600 रुपये जब्तकिया गया हैं, थाना मणीपुर एवं थाना धौरपुर पुलिस टीम द्वारा कुल 03 प्रकरण दर्ज कर तीनो आरोपियों के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट के तहत आरोपियों कों गिरफ़्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!