राजनांदगांव। बांकल में शिवनाथ नदी से रेत के अवैध उत्खनन मामले को लेकर शिवसेना ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से अवैध उत्खनन मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।

शिवसेना जिला प्रमुख कमल सोनी, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिन्हा और विधानसभा प्रमुख आकाश सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि बांकल में शिवनाथ नदी से रेत के अवैध उत्खनन का मामला काफी गंभीर है। शहर से लगे इस इलाके में लंबे समय से उत्खनन कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण लगातार विरोध कर रहे है। शिकायत कर रहे है। लेकिन खनिज विभाग या जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासन के ऐसे रवैये का शिवसेना विरोध करती है। नदी के बीचोबीच बंधान बनाकर मोटर के जरिए रेत निकाला जा रहा है। इससे नदी की धारा प्रवाह रूक गई है। एक तरह से रेत माफिया जीवनदायनी शिवनाद नदी की हत्या का प्रयास कर रहे है। इस पर रोक लगाने की जरुरत है।


ग्रामीणों के विरोध को दिया समर्थन

ज्ञापन सौंपने से पूर्व शिवसेना के पदाधिकारियों ने बांकल जाकर ग्रामीणों ने मुलाकात की। रेत उत्खनन मामले की पूरी जानकारी ली। पदाधिकारियों ने कहा कि रेत के अवैध उत्खनन मामले के विरोध में शिवसेना ग्रामीणों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है। ज्ञापन सौंपने के बाद भी प्रशासन की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं की जाती तो आगामी दिनों में उग्र आंदोलन किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जावबदारी जिला प्रशासन की होगी। गौरतलब है कि सोमवार को बांकल के ग्रामीणों ने बैठक कर शिवनाथ नदी से रेत उत्खनन मामले का विरोध किया था और काम बंद करवाने का निर्णय लिया था।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!