बलरामपुर: जिले में 0-5 वर्ष तक के बच्चों में मृत्यु का एक मुख्य कारण डायरिया भी जिसका निदान एवं उपचार से शिशु मृत्यु दर में कमी लायी जा सकती है। इसके लिए बच्चों में डायरिया से होने वाले मृत्यु की रोकथाम के उद्देश्य से स्टॉप डायरिया कैंपेन 2024 का आयोजन किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बसंत सिंह ने बताया है कि इस कार्यक्रम द्वारा जिले में डायरिया से पीड़ित बच्चों में गंभीर लक्षणों की पहचान कर एवं उपचार प्रबंधन के संबंध में  बताया जा रहा है। जिले के समस्त विकासखण्ड एवं शहरी क्षेत्र में डायरिया नियंत्रण गतिविधियां के साथ-साथ शिशु पोषण एवं आहार व्यवहार से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसके तहत मितानिनों एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को चिन्हांकित कर ओआरएस पैकेट एवं दस्त होने पर जिंक की गोली वितरित एवं शिशु पोषण एवं आहार-व्यवहार के संबंध में जानकारी दी जा रही है। साथ ही स्कूलों में भी बच्चों को भोजन से पहले हैंडवॉस के तरीकों के बारे में सिखाया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण युक्त आहार हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्र में ओआरटी कार्नर स्थापित किये गये हैं। जिसमें निशुल्क ओआरएस एवं जिंक की गोली वितरित की जा रही है।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!