बलरामपुर: अवैध खाद परिवहन एवं खाद की कालाबाजारी के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाई करने निर्देशित किया गया है। जिस पर रविवार को एक पिकप यूरिया खाद लोड कर छत्तीसगढ़ सनावल रामचंद्रपुर की ले जा रहा था । मुखबिर के सुचना पर थाना प्रभारी सनावल उप निरीक्षक अमित सिंह बघेल के द्वारा पुलिस टीम के साथ पचावल मोड़ के पास नाकेबंदी लगाया गया। जहाँ उत्तर प्रदेश की ओर से आ रही पिकप क्रमांक सी.जी. 15 डी. के 2198 को रुकवाकर चेक किया गया। पिकप वाहन में यूरिया खाद लोड मिला। चालक राजदेव सिंह से यूरिया खाद के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा, जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर उत्तर प्रदेश से यूरिया खाद को रामचंद्रपुर में खपाने लेकर आना बताया तथा लोड यूरिया खाद का कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। जिस पर पिकप वाहन क्रमांक सी. जी. 15 डी. के 2198 एवं वाहन में लोड कुल 65 बोरी यूरिया खाद कुल मशरुका 5,17,322 रुपये का को जप्त कर आरोपी राजदेव सिंह पिता प्रेमसागर सिंह निवासी चरगढ़ रामचन्द्रपुर थाना रामचन्द्रपुर के विरुद्ध आवश्यक वस्तू अधिनियम की धारा 3,7(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सनावल उप निरीक्षक अमित सिंह बघेल प्रधान आरक्षक अभिषेक बघेल, आरक्षक राकेश तिवारी श्याम सुन्दर आयाम हिमांशु सिंह का महत्वपूर्ण शामिल रहे ।