बलरामपुर: बलरामपुर पुलिस विभाग के तीन वरिष्ठ पुलिसकर्मी निरीक्षक  नरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक कृपा निधान पांडेय, और सहायक उप निरीक्षक रामकुमार ठाकुर को उनकी लंबी और समर्पित सेवा के उपरांत आज सेवा निवृत्ति पर सम्मानित किया गया। 

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर  वैभव बैंकर ने जिला पुलिस कार्यालय के सभागार में आयोजित एक गरिमामय समारोह में सेवानिवृत्त अधिकारियों को साल, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उनके परिवारजन, सहकर्मी, और अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। 

निरीक्षक नरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने 38 वर्ष, 11 माह, और 30 दिन, सहायक उप निरीक्षक कृपा निधान पांडेय ने 38 वर्ष, 1 माह, और 27 दिन, तथा सहायक उप निरीक्षक रामकुमार ठाकुर ने 40 वर्ष, 11 माह, और 24 दिन तक पुलिस विभाग में अपनी सेवाएं दीं। इन तीनों अधिकारियों ने अपनी सेवा अवधि में अनुकरणीय कार्य, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी का परिचय दिया। 

समारोह में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने कहा, “सेवानिवृत्त हो रहे तीनों अधिकारियों ने पुलिस विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान न केवल कर्तव्यों का निर्वहन उत्कृष्ट तरीके से किया, बल्कि दूसरों के लिए प्रेरणा भी बने। इनका कार्य और आचरण हमारे विभाग के लिए एक मिसाल है। सेवा के बाद जीवन की दूसरी पारी में अपने परिवार के साथ समय बिताएं और स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन जीएं।” 

सेवानिवृत्त अधिकारियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए और पुलिस विभाग में बिताए गए समय को याद करते हुए कहा कि यह सफर उनके लिए गौरव और संतोष का विषय रहा है। उन्होंने अपने सहकर्मियों और विभाग को हमेशा सहयोगात्मक वातावरण देने के लिए धन्यवाद दिया। 

इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी और जिला पुलिस कार्यालय तथा रक्षित केंद्र के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी ने सेवानिवृत्त अधिकारियों को उनके उज्ज्वल भविष्य और स्वस्थ जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!