सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव सिंह की अगुवाई में विगत दिनों 3 मार्च 2022 को प्रशासनिक एवं पुलिस अमला द्वारा जिले के दूरस्थ क्षेत्र छतरंग में जनदर्शन सह जनसंवाद शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में पानी समस्या, सड़क समस्या, पुल पुलिया, बिजली समस्या, मोबाइल नेटवर्क जैसे मांग एवं समस्याओं के आवेदन ग्रामीण जनों से प्राप्त हुए थे। कलेक्टर ने शिविर के दौरान संबंधित विभाग को समस्याओं का निराकरण करने सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण करने के निर्देश दिए थे। उसी के परिपालन में संबंधित विभाग के द्वारा स्थल पहुंचकर संबंधित कार्यों का जायजा लिया गया तथा निराकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ओड्गी ब्लॉक के अंतर्गत कैलाशपुर से पालकेवरा छतरंग तक के लिए सड़क ठीक नहीं होने के कारण लोगों को आवागमन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर द्वारा छतरंग जनदर्शन सह जनसंवाद शिविर के दौरान संबंधित विभाग पीडब्ल्यूडी, पीएमजेएसवाई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्ग का निरीक्षण एवं सर्वे किया गया। सर्वे कर मार्ग को तैयार किया जाएगा इसके लिए स्वीकृति हेतु प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। इसी तरह छतरंग जलाशय के समस्याओं का निराकरण के लिए मांग की गई थी। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा सरपंच एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में निरीक्षण किया गया है। जलाशय में पानी कम है तथा केचमेंट एरिया भी कम है। नहर के मरम्मत के लिए एस्टीमेट तैयार कर उच्च कार्यालय को स्वीकृति हेतु भेजा जाएगा।