अम्बिकापुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को पात्रतानुसार तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग की नौकरी दी जाएगी। जिले में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा व पण्डों के 1024 शिक्षित युवाओं का चिन्हांकन किया गया है।
विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को पात्रता अनुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के सरकारी नौकरी देने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव द्वार परिपत्र जारी कर जिला कलेक्टरों को आवश्यक कार्यवाही करने कहा है। जिले में तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र शिक्षित युवाओं को उनकी पात्रतानुसार जिले में सीधी भर्ती के रिक्त पदों के विरूद्ध भर्ती करने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 747 पण्डों एवं 277 पहाड़ी कोरवा जनजाति के शिक्षित युवाओं का चिन्हांकन किया गया है।