अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ सरकार की मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत नगर निगम अम्बिकापुर क्षेत्र के 2380 गरीब हितग्राहियों को आशियाना मिलने से उनके चेहरे पर खुशी आई है। हितग्राहियों को स्वीकृति और पूर्णता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा हितग्राही द्वारा स्वयं आवास निर्माण के क्रियान्वयन के लिए मोर जमीन-मोर मकान योजना प्रारंभ की गई है। योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्ग के हितग्राहियों को बुनियादी सुविधाओं के साथ पक्के आवास उपलब्ध कराना है।
नगर निगम अम्बिकापुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक “मोर जमीन मोर मकान“ अन्तर्गत अम्बिकापुर निकाय क्षेत्र में कुल 4 हजार 561 आवासों की स्वीकृति प्राप्त है जिसमें से 2 हजार 380 हितग्राहियों द्वारा आवास पूर्ण कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य शहरी विकास अभिकरण, नवा रायपुर अटल नगर द्वारा 337.00 लाख रुपये का आबंटन प्राप्त हुआ है, जिसमें निर्माणाधीन 250 हितग्राहियों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से रूपये 141.00 लाख का हस्तांतरण किया जा चुका है।
निकाय क्षेत्रान्तर्गत स्वीकृत ऐसे हितग्राहियों से अपील किया गया है कि जिन्होंने अब तक ग्राउण्डिंग का कार्य प्रारम्भ नहीं किया है वे वार्ड के सर्वेयर से सम्पर्क स्थापित कर कार्य प्रारम्भ करें, ताकि राशि का हस्तांतरण शीघ्र आपके खाते में किया जा सके।