अंबिकापुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में चल रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत अंबिकापुर के संत गहिरा गुरु वार्ड क्रमांक 46 के बहेरापारा शिव मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने विशेष रूप से उपस्थित होकर पौधारोपण किया और वार्डवासियों के साथ मिलकर इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

सांसद चिंतामणि महाराज ने इस अवसर पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू किया गया यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल आक्सीजन की मात्रा में वृद्धि होगी, बल्कि धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में भी यह अभियान सहायक सिद्ध होगा।”

इस कार्यक्रम में 200 से अधिक विभिन्न पौधों का रोपण किया गया। भाजपा जिला मंत्री इंदर भगत ने कहा, “जीवन की पहली गुरु मां होती हैं। इस अभियान में मां के नाम पर पौधारोपण करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इससे मातृशक्ति के प्रति सम्मान व्यक्त करने का भी यह एक माध्यम है।”

कार्यक्रम के बाद, सरगुजा सांसद ने वार्डवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित थे, जिनमें डॉ पुष्पेंद्र शर्मा, रामसेवक साहू, सत्यम साहू, सालीम केरकेट्टा, और अन्य स्थानीय नागरिक शामिल थे।

कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और लोगों ने इसे जन-जन का अभियान बनाने की अपील की।

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!