सूरजपुर:  सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज नया साल जिले के दूरस्थ अंचल लुल व खोहिर के ग्रामीणों के साथ मनायेंगे। गौरतलब है कि खोहिर प्रदेश की सबसे बड़ी पंचायत है जो करीब 30 किमी के दायरे में पहाड़ो पर बसा है। भौगोलिक परिस्थितियां के कारण यहां की समस्याएं और चुनौतियां भीं अलग हैं।

गौरतलब है कि यह क्षेत्र पंडो जनजाति बाहुल्य है और इस पंचायत में यह पहला मौका होगा जब कोई सांसद यहां पहुँच रहा है। इस गांव में सांसद श्री महाराज ग्रामीणों के साथ मिलकर यहां नव वर्ष का स्वागत करेंगे साथ ही ग्रामीणों के साथ समय बिताएंगे और यहां रात्रि विश्राम भी करेंगे। यहां सांसद के रुकने के लिए एक झोपड़ी तैयार की गई है। नए वर्ष के पहले दिन सांसद श्री महाराज ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हाल व उनकी समस्याएं जानेंगे, इस बात कि खबर सुन यहां के ग्रामीण भी काफी उत्साहित है

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!