अम्बिकापुर: कलेक्टर संजीव कुमार झा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में शुक्रवार को मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमलेश्वरपुर (मैनपाट) के प्रांगण में आयोजित किया गया। कमलेश्वरपुर के आस-पास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए जिसमे 51 हितग्राही लाभान्वित हुए।
मैनपाट आदिवासी बाहुल्य दूरस्थ क्षेत्र है जहां पर मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना बेहतर स्वास्थ्य सुविधा की दिशा में अभिनव पहल है। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. युगल किशोर किंडो ने बताया कि मैनपाट विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलेश्वरपुर में निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 51 मानसिक रोगियों की पहचान कर उनका बेहतर इलाज किया गया। इसके साथ ही उन्हें स्वास्थ्य परामर्श के साथ निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।
शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए डॉ. संदीप भगत, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रितेश सिंह, साइकेट्रिक नर्स नीतू केशरी, मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर लकी कल्पना तिर्की एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।