अंबिकापुर: सरगुज़ा पुलिस ने नव वर्ष पर 120 नग मोबाइल, 21 नग दुपहिया वाहन, 01 पिकअप, 01 नग ट्रैक्टर, 03 नग लैपटाप, 01 टैब, सोने चांदी के जेवरात, नगद रकम 85000, 01 नग सबमर्सिबल पम्प कुल करीब 50 लाख रुपए की जब्त सामग्री वापस की।
शासन की मंशानुसार आमनागरिकों को आर्थिक राहत पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन पर पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन पर जिले के आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल चोरी हुए दुपहिया वाहन एवं अन्य किमती समानों को वापस दिलाने हेतु सरगुजा एवं जिलों के सभी थानो मे “अर्पण एक आस” आपकी अमानत आपके पास अभियान चलाकर आमनागरिकों को राहत पहुंचाने हेतु निर्देश दिए गए थे।
इसी क्रम में आम नागरिकों के गुम हुए मोबाइल, वाहन एवं अन्य कीमती समान के सम्बन्ध मे साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक कलीम खान के नेतृत्व मे सायबर सेल टीम, समस्त थाना प्रभारी एवं थाना स्तरीय टीम के द्वारा लगातार संयुक्त अभियान चलाकर जिला सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर ,बलरामपुर एवं अन्य राज्य से गुम हुए मोबाइल बरामद कर जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी थानो से 120 नग मोबाइल, 21 नग दुपहिया वाहन, 01 पिकप, 01 ट्रैक्टर, 03 नग लैपटाप, 01 टैब, सोने चांदी के जेवरात, नगद राशि 85000, 01 नग सबमर्सिबल पम्प कुल किमत करीब 50 लाख से अधिक की सम्पति आमनागरिकों को सुपुर्द किया गया। पूर्व में भी डेढ़ करोड़ से अधिक के सामग्री सुपुर्द किया गया है।