अंबिकापुर: सरगुजा जिले में पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। आगामी होली त्योहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 46 लीटर अवैध महुआ शराब और 3.9 लीटर अंग्रेजी बियर जब्त की है। इस अभियान में कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस ने थाना कोतवाली गांधीनगर, थाना मणिपुर, थाना लुंड्रा, थाना सीतापुर और पुलिस चौकी रघुनाथपुर में छापेमारी की। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों और अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ 09 प्रकरण दर्ज किए गए। पुलिस चौकी रघुनाथपुर ने सबसे अधिक 20 लीटर महुआ शराब जब्त की और आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। 

थाना सीतापुर पुलिस टीम ने 06 नग अंग्रेजी बियर (कुल 3.9 लीटर) जब्त की, जिसकी कीमत 1,320 आंकी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है।  थाना कोतवाली, थाना बतौली और थाना सीतापुर पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर आम जनता को परेशान करने के मामलों में 07 प्रकरण दर्ज किए। आरोपियों पर 36 (च) आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।  थाना कोतवाली क्षेत्र में बबीता सारथी, तेज प्रताप यादव, धनमेत यादव, शिव कुमार, राम सिंह समेत अन्य से 03-04 लीटर महुआ शराब जब्त।थाना मणिपुर, थाना लुंड्रा, थाना गांधीनगर  और पुलिस चौकी रघुनाथपुर के क्षेत्रों में कुल 46 लीटर महुआ शराब और 6,150 मूल्य का अवैध सामान जब्त किया गया। 
-थाना सीतापुर पुलिस  ने लालमन गुप्ता से 06 नग बियर (3.9 लीटर, 1,320  बरामद की। 

Leave a reply

Please enter your name here
Please enter your comment!