अम्बिकापुर: मवेशियों में लंपि बीमारी से बचाव के लिए रविवार को शहर के अग्रसेन गौशाला के मरीब 250 मविशियों का टीकाकरण पशु चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया। पशुओं में लंपि बीमारी के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए गौशाला में मक्खी व मच्छर के नियंत्रण के लिए मच्छररोधी दवाइयों का छिड़काव कराने के सुझाव दिए गए।
डॉ सी.के मिश्रा ने बताया कि लंपि बीमारी के फैलाव को देखते हुए अग्रसेन गौशाला अम्बिकापुर में लंपि बीमारी का टीकाकरण किया गया। यह बीमारी एक वायरस जनित संक्रामक रोग है जिसके कारण पशुओं की त्वचा में गांठ पड जाता है। बुखार के कारण पशु चारा नहीं खाता और दुग्ध का उत्पादन कम हो जाता है। वर्तमान में कई राज्यो में यह बीमारी फैला है। एहतियात के तौर पर पहले से ही पशुओं का टीकाकरण किया जा रहा है।