अम्बिकापुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर में अयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क अर्थात रीपा का शिलान्यास किया। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर के ऑडिटोरियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत, छत्तीसगढ़ स्थानीय आदिवासी स्वास्थ्य परमपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सीजीएमएससी के अध्यक्ष व लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह की उपस्थिति में जिले के 7 विकासखण्ड के 2-2 गोठान में रीपा का शिलान्यास किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा महात्मा गांधी एवं लालबहादुर शास्त्री की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया।
मंत्री श्री भगत ने कहा कि महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क ग्रामीण क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युवाओं के लिए रोजगार का माध्यम बनेगा। अलग-अलग गोठान में स्थानीय आवश्यकता एवं मांग के अनुरूप उद्यम स्थापित किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी की सोच थी कि जब तक ग्रामीण अर्थ व्यवस्था मजबूत नहीं होगी तब तक देश मजबूत नहीं होगा और उसी सोच को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। रीपा योजना के तहत गोठान में कई तरह के गतिविधियां होगी जिसमें स्व सहायता समूह की महिलायें एवं युवाओं को काम मिलेगा। प्रथम चरण में प्रत्येक विकासखण्ड के 2-2 गोठान में शुरू किया गया है जिसे अगले चरण दो-दो गोठान में बढ़ाते हुए सभी गोठनों में शुरू किया जाएगा।
कलेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि रीपा का मूल उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना है। इसमें निजी उद्यमियों को भी शामिल किया जाएगा। जिले के 7 विकासखण्ड के 2-2 गोठान कुल 14 गोठान में रीपा का शिलान्यास किया गया। प्रत्येक गोठान के लिए 2 करोड़ की राशि का प्रावधान है। रीपा की मॉनिटरिंग के लिए जिला, जनपद व पंचायत स्तर पर समिति का गठन किया गया है।
इन गोठनां मे हुआ रीपा का शिलान्यास-
अम्बिकापुर विकासखण्ड के दरिमा व मेण्ड्राकला, बतौली के तरागी व मंगारी, सीतापुर के सूर व सोनतराई, लखनपुर के कुंवरपुर व पुहपुटरा, उदयपुर के कंवलगिरी व जजगा, लुण्ड्रा के बटवाही व असकला तथा मैनपाट के राजापुर व डांगबुडा गोठान में रीपा का शिलान्यास हुआ। इन सभी गोठनों में रीपा के तहत 4-4 उद्यम स्थापित किये जायेंगे। कालीन निर्माण, स्क्रीन ऑफसेट प्रिंटिंग, लेयर बर्ड फ़ार्मिंग, सिलाई सेंटर, राइस, आटा, तेल, टेंट लाइट साउंड, बटेर हेचरी, केज मछली पालन, फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण, रेशम धागा निर्माण, पोहा, मसाला निर्माण, चेन लिंक फेंसिंग, गो मूत्र प्रोसेसिंग, डिटर्जेंट, साबुन, फिनायल निर्माण, बकरी ब्रीडिंग आदि के कार्य शामिल हैं।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य एवं जिला सहकारिता एवं उद्योग समिति की अध्यक्ष राधा रवि, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव, तनुजा सलाम, एसडीएम प्रदीप साहू, इरफान सिद्दीकी, लक्ष्मी गुप्ता, श्यामलाल जायसवाल, प्रवीण गुप्ता आदर्श बंसल सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।