अंबिकापुर: उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक ने बताया प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी, रायपुर के संचालनालयीन प्रतिनिधि नीरज साह के नेतृत्व में जिला सरगुजा की टीम द्वारा अम्बिकापुर के सब्जी बीज विक्रय करने वाले 03 दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान टीम को गड़बड़ियाँ पकड़ में आयी। जिसमें कुछ बीज ऐसे कम्पनी के भी पाये गये जिसका उनके पास प्रिंसिपल सर्टिफिकेट नहीं था। उन बीजों को जब्त कर बीज विक्रय प्रतिबंधित किया गया। निरीक्षण में जो कमियां पायी गई उसके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश जिला टीम को दिया गया व विक्रेताओं को पी.सी. जुड़वाने के निर्देश दिये गये एवं नोटिस जारी किया गया साथ ही बीज विक्रेताओं को स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई कि प्रिंसिपल सर्टिफिकेट वाले कम्पनी के अतिरिक्त दूसरे कम्पनी का बीज विक्रय न करें।टीम में बीज अनुज्ञा अधिकारी एवं उप संचालक अजय सिंह कुशवाहा, लखनपुर के बीज निरीक्षक एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी उमेश कुमार पैकरा तथा वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी अम्बिकापुर दिलीप कुमार सिंह शामिल थे।