जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में ग्रामीण के घर की बाड़ी में घुसकर तेंदुए ने रात में बैल का शिकार किया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग पहुंची।लोहंडीगुड़ा ब्लाक के बीजाकसा वॉटरफॉल के समीप तेंदुए की मौजूदगी से सैलानियों के लिए खतरा बढ़ गया है।हर दिन सैकड़ों लोग वॉटरफाल देखने पहुंचते हैं।
जानकारी के अनुसार जगदलपुर जिले के रतेंगा गांव के ग्रामीण शंकर कश्यप के घर की बाड़ी में घुसकर तेंदुए ने बैल का शिकार किया। जिससे उसकी मौत हो गई ।ग्रामीण ने फुट प्रिंट और बैल का शव देख वन विभाग को सूचना दिया। जिसके सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचकर अपने कार्रवाई में जुट गई।बीती रात बैल का किया शिकार से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
आपको बता दे की बीते 3 महीने में कई बार आई तेंदुए की मौजूदगी की खबर सामने आ रही है। बीजाकसा वॉटरफॉल के समीप तेंदुए की मौजूदगी से सैलानियों के लिए खतरा बढ़ गया है। हर दिन सैकड़ों लोग वॉटरफाल देखने पहुंचते है।