जशपुर: जशपुर जिले के आस्ता थाना क्षेत्र में जमानत पर रिहा किए गए आरोपी विद्याधर राम को पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विद्याधर राम को इससे पहले वर्ष 2021 में नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल भेजा गया था। हाल ही में जमानत पर रिहा होने के बाद उसने दोबारा उसी युवती के घर में घुसकर छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया और फिर फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि 8 अगस्त 2024 की सुबह, जब उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे और वह घर में अकेली थी, विद्याधर राम अचानक उसके घर आया और मोबाइल चार्जर मांगने के बहाने अंदर घुस गया। इसके बाद उसने घर का दरवाजा बंद कर युवती के साथ अश्लील हरकतें करनी शुरू कर दीं। युवती ने शोर मचाया और रोने लगी, जिससे उसके माता-पिता खेत से वापस लौट आए। उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उन्हें धक्का मारकर भागने की कोशिश की, और इस दौरान उसने अपना मोबाइल और चप्पल घर पर ही छोड़ दिया।घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद, पुलिस अधीक्षक जशपुर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए आस्ता थाना प्रभारी को निर्देशित किया। आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। आखिरकार, 31 अगस्त 2024 को आरोपी के गांव लौटने की सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी अपराध स्वीकार कर लिया।आरोपी विद्याधर राम, उम्र 20 वर्ष, को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल जशपुर भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में आस्ता थाना प्रभारी, उप निरीक्षक संतोष सिंह, प्रधान आरक्षक सुरेश गौड़, और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।