अंबिकापुर: सरगुजा जिले के गांधीनगर पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और जबरन दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया कि 10 जून 2024 को थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी 6 जून 2024 की रात घर से बिना बताए गायब हो गई थी। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पड़ोस में तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। आशंका जताई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर भगा लिया है।पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।जांच के दौरान नाबालिग को परिजनों द्वारा थाना लाया गया। महिला अधिकारी ने पीड़िता से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि आरोपी अमन कुमार बुन्देलखंडी (21 वर्ष), निवासी मिशन रोड, राजपुर, जिला बलरामपुर, ने उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने और जबरन दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया।
पुलिस टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया। सबूतों के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 (2-ढ), 376(3) एवं पोक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।