सूरजपुर: ओडगी विकासखंड अंतर्गत दूरस्थ ग्राम पंचायत मोहरसोप के किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पंजीयन होने के बावजूद भी नहीं मिल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहरसॉप के नौ किसानो का प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पंजीयन तो हुआ लेकिन आज तक राशि नही मिली खोजबीन के दौरान यह पता चला कि पंजीकृत किसानो की राशि तो आ रही है लेकिन दूसरे जगह के व्यक्ति के खाते में वह राशि जा रही है। इस योजना से जहां पंजीकृत किसानो को प्रति वर्ष 6000 रूपए की हानि हो रही है तो वही अन्यत्र स्थान के व्यक्ति के खाते में राशि का जाना संदेह को जन्म दे रहा है।उक्ताशय को लेकर मोहरसोप के किसान थक हारकर किसान नेता सुनील साहू के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ऋतुराज सिंह को ज्ञापन सौंपकर अन्य व्यक्ति के खाते में गई राशि को वापस दिलाने सहित खाता सुधार कराने की मांग की है।
इस दौरान भाजपा युवा नेता ओडगी शशांक प्रताप सिंह, लक्ष्मण साहू, देवगानी साहू, अंजनी कुमार, धनमत, अंगद कुमार, रामविचार ,सोनमती, रामपाल, फुलकुवर सहित कई किसान उपस्थित रहे।।