सूरजपुर: कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने आज अरुणोदय कोचिंग सेंटर में कोचिंग कर रहे छात्रों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बनाए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसे ध्यान में रखकर गुणवत्तापूर्ण कार्य कर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने परिसर में बन रहे हॉल, गर्ल्स हॉस्टल, लाइब्रेरी का भी अवलोकन किया तथा हॉल में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने लाइब्रेरी में पर्याप्त पुस्तक रखने की व्यवस्था, फर्नीचर, बिजली आदि व्यवस्थित रख ने कहा है। उन्होंने कोचिंग सेंटर कर रहे छात्राओं के लिए बन रहे कन्या छात्रावास का भी अवलोकन किया तथा बेड व्यवस्था, शौचालय, पानी व्यवस्था एवं पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने परिसर में बन रहे हॉल के लिए गेट बनाने कहा।इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग चंद्र बेस सिसोदिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग विश्वनाथ रेड्डी, तहसीलदार प्रतिक जायसवाल, एसडीओ मोहम्मद फरहान, एडीओ कीर्ति खुसरो सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे