अंबिकापुर: कलेक्टर विलास भोसकर मंगलवार को लखनपुर विकासखंड के ग्राम घटोन पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उनकी समस्याओं और जरूरतों की जानकारी ली। डीएफओ तेजस शेखर और एसडीएम बनसिंह नेताम सहित प्रशासनिक अमला भी उनके साथ था। लगभग 5 किलोमीटर घाट-पहाड़ पार कर पहुंची टीम ने सड़क निर्माण की स्थिति का निरीक्षण किया और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्राम में कुल 35 परिवार निवास करते हैं, जिन्होंने पानी की समस्या की शिकायत की। कलेक्टर ने तत्काल कुंआ निर्माण और घरों में पेयजल पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने बिजली के लिए सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने और सामुदायिक शौचालय निर्माण के आदेश भी दिए। महिलाओं को प्रसव के लिए कुन्नी जाना पड़ता है, इस पर कलेक्टर ने मितानीन की नियुक्ति के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने प्राथमिक शाला और आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में फ्लोर टाइल्स लगाने और बच्चों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।